देहरादून: उत्तराखंड टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से राजधानी देहरादून में नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
7 से 14 दिसंबर तक परेड ग्राउंड में नवनिर्मित मल्टीपर्पज हाल में तीन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस चैंपिशनशिप में देशभर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जुटेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम नई खेल नीति लेकर आए हैं। सरकार ने नई खेल नीति को लागू किया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में सामान्य स्थिति और परिस्थितियों में रहने वाले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके अंदर योग्यता, क्षमता और प्रतिभा है। वो खेलों में आगे जाना चाहते हैं। उनके लिए खेल नीति में प्रावधान किया गया है। उत्तराखण्ड में जल्द ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को प्रोसेस में ला रहे हैं जिससे कि हमारे सभी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में मौका मिले और हमारा प्रदेश खेलों के क्षेत्र में आगे आये। हमारा देश जिस तरह से आगे बढ़ रहा है वैसे खेलों के क्षेत्र में भी प्रदेश आगे बढ़े।
टेबल टेनिस फेडरेशन आफ इंडिया ने इस बार चैंपियनशिप की मेजबानी उत्तराखंड को सौंपी है, उत्तराखंड पहली बार नेशनल रैंकिंग चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है, यह भी पहली बार है कि इस चैंपियनशिप में रिकार्ड एंट्री हुई हैं, चैंपियनशिप अंडर-11, 13, 15, 17 व अंडर-19 बालक-बालिका के साथ सीनियर महिला-पुरुष वर्ग में होगी| ओलिंपियन, विश्व चैंपियनशिप, एशियन गेम्स में प्रतिभाग कर चुके खिलाड़ी भी खेलने आ रहे हैं, तो वही विजेताओं को आठ लाख से अधिक की पुरस्कार राशि भी दी जाएगी
चैंपियनशिप में प्रदेश सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के साथ ही आर्थिक सहयोग भी किया है, वहीँ खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड में पहली बार हो रहा है यह खेल के प्रति युवाओं को उजागर करता है इस दौरान उन्होंने टेबल टेनिस प्रतियोगिता को लेकर शुभकामनाएं भी दी।