बालाघाट: मध्यप्रदेश के बालाघाट में नक्सलियों ने बिरसा, किरनापुर के बाद अब रूपझर में सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीनरी, हॉट मिक्स प्लांट सहित मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि नक्सली घटना को देखते हुए अगले 48 घंटों के लिए जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। एसडीओपी बैहर आदित्य प्रताप मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात 8 बजे के करीब 30 से 35 हथियारबंद नक्सलियों ने रूपझर थाने के ग्राम बिठली से पाथरी के बीच हर्रानाला के पास घटना को अंजाम दिया है। उक्त स्थान में ठेकेदार के प्लांट, एक जेसीबी, एक मोटरसाइकिल (पल्सर), रोड रोलर सहित कैंप के ऑफिस को आग के हवाले कर दिया।
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिले में लगातार हो रही आगजनी की घटना को देखते हुए जिले में अगले 48 घंटों के लिए हाई अलर्ट में रखा गया है। इसके अलावा नक्सलियों के 10 दिसंबर को बंद के आह्वान को देखते हुए जिले को 200 अतिरिक्ति जवान मिले हैं। ये जवान आज गुरुवार रात से शासन व पीएचक्यू के दिशा-निर्देश के अनुसार जिले के संवेदनशील इलाकों में तैनात किए जाएंगे।