देहरादून/दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,503 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही 7,678 लोगों ने पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात दी है, कोरोना वायरस से अब तक कुल 3,41,05,066 लोग ठीक हो चुके हैं और मार्च 2020 के बाद अब तक सबसे ज्यादा 98.36% रिकवरी रेट है, सक्रिय मामलों की बात करें तो पूरे देश में 94,943 लोगों का इलाज चल रहा है, कुल कोरोना मामलों के 1 फीसद से भी कम सक्रिय मामले हैं, जो कि अभी 0.27% पर टिका हुआ है, यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है|
वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 0.66 फीसदी है जो 2 फीसदी से कम है, ये पिछले 67 दिनों में सबसे कम है, वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.72 फीसद है ये पिछले 26 दिनों में लगातार 1 फीसद से कम है, देश में अब तक 65.32 टेस्ट किए गए| वहीं, पिछले 24 घंटे में 624 मौत दर्ज की गई हैं, इसमें बैकलॉग डाटा भी शामिल है| जिसकी वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ा है वहीं, गुरुवार को कोविड-19 के 9,419 नए मामले सामने आए थे, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 94,742 हो गई थी. इसके अलावा 159 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हुई थी.