जौनपुर: दो समुदायों में मारपीट के बाद प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर, सब्जी मंडी बंद, पीएसी तैनात – Polkhol

जौनपुर: दो समुदायों में मारपीट के बाद प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर, सब्जी मंडी बंद, पीएसी तैनात

जौनपुर: जौनपुर जिले के मछलीशहर में गुरुवार को दो समुदायों में हुई मारपीट के कारण इलाके में तनाव व्याप्त होने के मामले में पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने शुक्रवार को क्षेत्रीय पुलिस प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया है।

साहनी ने पांडेय के स्थान पर अवनीश कुमार राय को पुलिस लाइन से नया प्रभारी निरीक्षक तैनात किया है। घटना के दूसरे दिन सब्जी मंडी बंद करा दी गई है। सब्जी मंडी में लगने वाली दुकानों को रोडवेज बस स्टैंड के पास लगवाया गया है। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सब्जी मंडी में पीएसी तैनात है ।
पुलिस के अनुसार शाही रोड निवासी रोहित गुप्ता का भांजा राजा सुबह स्कूल जा रहा था। उसका आरोप है कि स्कूल के पास नकाबपोश कुछ लोग पहुंचे और उसे पीटने लगे। इसकी जानकारी परिवार को हुई तो वे सब्जी मंडी में दूसरे समुदाय के व्यवसायी के घर पूछताछ करने पहुंच गए। जहां किसी बात को लेकर मारपीट होने लगी। इस दौरान दोनों समुदायों से सात लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। इनमें सरिता देवी की हालत गंभीरोने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

इस घटना में मौके पर गए आरएसएस के नगर प्रचारक ऋषभ को चोट लगने की जानकारी होने पर स्थानीय स्वयंसेवक भी एकत्रित हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करने के बाद बाजार को बंद करवा दिया। एसडीएम ज्योति सिंह और सीओ अतर सिंह पुलिस बल के साथ बाजार में गश्त करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *