जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार फारूक खान ने सोमवार को श्रीनगर में पुलिस कर्मियों पर हमले की निंदा की और कहा कि इस कायराना हमले के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
फारूक खान ने इसे एक घिनौना कृत्य करार देते हुए कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा, “इस नृशंस हमले के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवान में सोमवार की शाम आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये जबकि 12 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए है।
उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
उन्होंने कहा, “जम्मू और कश्मीर पुलिस ने हमेशा देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है और इस तरह के कायरतापूर्ण कृत्यों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।”