इंदौर: विदेशों से यात्रा कर मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे 13 कोरोना संक्रमित पाए गए नागरिकों में से 11 अब भी उपचाररत हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ बी एस सैत्या ने आज बताया कि दिसंबर माह में सामने आये इन 13 विदेश से लौटे नागरिकों के उपचार और स्वास्थ्य प्रगति पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा दो नागरिक पूर्णता स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिन्हे एहतियातन आगामी दस दिनों तक होम आइसोलेट रहने की हिदायत दी है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के नए स्वरुप ओमिक्रोन की संभावनाओं के मद्देनजर उक्त सभी नागरिकों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सेम्पल लेकर दिल्ली भेज दिए गए है।
डॉ सैत्या ने बताया कि दिल्ली से रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। विदेश से लौटे इन नागरिकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। सभी का स्वास्थ्य सामान्य बताया जा रहा है।