डिंडोरी: मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में जबलपुर की लोकायुक्त पुलिस ने महिला बाल विकास विभाग शहपुरा परियोजना अधिकारी को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
लोकायुक्त पुलिस जबलपुर के अनुसार तेजस्वनी जागृति महिला संघ डिण्डोरी ने 125 आंगनवाड़ी केन्द्रों में कोदो-कुटकी की पट्टी, बिस्कुट और नमकीन की सप्लाई की थी, जिसका भुगतान 01 लाख 84 हजार रूपए होता है, इसके भुगतान के एवज में आरोपी सतेन्द्र भलावी के द्वारा 20 हजार रूपए की रिश्वत मांगी गई थी। संघ के मैनेजर दिनेश कुमार समरिया ने लोकायुक्त जबलपुर से इस मामले की शिकायत की।
लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने शिकायत की जांच के बाद कल आरोपी सतेन्द्र भलावी को रिश्वत लेते दबोच लिया। आरोपी अधिकारी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।