नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मोटे मुनाफे का लालच देकर निजी कंपनियों की विभिन्न योजनाओं में निवेश के जरिये 60, 000 करोड़ रुपये की कथित ठगी के आरोपी 11 लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि पांच करोड़ लोगों से कथित ठगी के इस मामले में दिल्ली के अलावा चंडीगढ़, कोलकाता और भुवनेश्वर से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई हैं।
उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने पर्ल्स ग्रुप की दो प्रमुख कंपनियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इन कंपनियों पर बिना वैधानिक स्वीकृति के देशभर के करीब पांच करोड़ लोगों से विभिन्न योजनाओं के मद में करीब 60,000 करोड़ रुपये निवेश करवाने के आरोपों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की गई थी।
सीबीआई का कहना है कि आठ जनवरी 2016 को चार लोग गिरफ्तार किये गये तथा सात अप्रैल को उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिये गये थे।