राजस्थान: अधजले शव मिलने से फैली सनसनी

भरतपुर:    राजस्थान में भरतपुर के डीग थाना क्षेत्र में बहज गाव के आज उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने एक खेत मे किसी अज्ञात व्यक्ति के अधजले शव को पड़ा हुआ देखा।

अधजले शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर जरुरी सबूत जुटाए। बताया गया है कि अधजले शव को डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर को जब किसान खेत में काम करने के लिए गए तो उन्हें खेत के बीच में काफी फसल जली हुई नजर आईं। किसानों ने उसे लकड़ी से हटाया तो उसमें एक शव दिखाई दिया। शव दिखाई देने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *