डोईवाला: अस्पताल के गेट के बाहर यूकेडी पिछले 31 दिनों से दे रही धरना, साथ ही आमरण अनशन कर चुके 90 वर्ष के बुजुर्ग के साथ कई नेता
उत्तराखंड क्रांति दल पिछले 31 दिनों से डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पीपीपी मोड से हटाए जाने की मांग कर रही है। और अस्पताल परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन के साथ कई नेता आमरण अनशन तक कर चुके हैं। बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से अभी तक अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाए जाने की कोई बात नहीं कही गई। जिसके विरोध में आज यूकेडी महिला नेताओं ने अस्पताल की छत पर चढ़ कर आत्मदाह की चेतावनी दी।
जिसके बाद शासन प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। और मौके पर पहुंची पुलिस ने जद्दोजहद के बाद महिलाओं को अस्पताल की छत से नीचे उतारा। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि डोईवाला के एकमात्र सरकारी अस्पताल को निजी हाथों में दे दिया गया है, जिससे मरीजों को पूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। यह अस्पताल मात्र एक रेफ़रल सेंटर बनकर रह गया है। जिससे मरीज खासा परेशान है। इसी मांग को लेकर पिछले 31 दिनों से यूकेडी नेता धरना प्रदर्शन के साथ आमरण अनशन कर चुके हैं, पर शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते मजबूरन महिलाओं को आज यह कदम उठाना पड़ा। वहीं यूकेडी ने शीघ्र अस्पाल को पीपीपी मोड़ से हटाए जाने की मांग की है।