पंजाब में हर हाल में शांति और सदभावना बनाये रखने के निर्देश

चंडीगढ़:  पंजाब पुलिस के कार्यकारी महानिदेशक सिद्धार्थ चटोपाध्याय ने सभी पुलिस कमिश्नर और वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि राज्य में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द सुनिश्चित करने के लिये सुरक्षा के कड़े कदम और ऐहतियाती तौर पर हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिये हैं।

 चटोपाध्याय ने लुधियाना बम विस्फोट की घटना के मद्देनजर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें एडीजीपी (आंतरिक सुरक्षा)आरएन ढोके ,एडीजीपी एसटीएफ हरप्रीत सिंह सिद्धू , एडीजीपी (इंटेलीजेंस) एएस राय , एडीजीपी (चुनाव) शशि प्रभा द्विवेदी और एडीजीपी (कानून व्यवस्था)नरेश अरोड़ा ने राज्य में अपराध की स्थिति की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि किसी को अपने हाथ में कानून लेने की इजाजत नहीं दी जाये और कोई हिंसक गतिविधियों में पाया गया तो उसके साथ कड़ाई से पेश आया जाये । ऐसे लोगों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किये जायें ।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि संबंधित जिलों में पुलिस गश्त तेज की जाये । संवेदनशील इलाकों में नाकों पर ज्यादा पुलिस तैनात की जाये और दिन रात गश्त तेज कर दी जाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *