गाजीपुर: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केन्द्र सरकार की विकास परियोजनाओं का लाभ देश के सभी क्षेत्रों और समाज के सभी वर्गों को समान रूप से होने का दावा करते हुये कहा है कि इससे देश में संसाधनों के असंतुलित एवं असमान वितरण की समस्या से निजात मिली है।
सिन्हा ने शुक्रवार को गाजीपुर स्थित अपने पैतृक गांव में किनवार कीर्ति स्तम्भ के लोकार्पण समारोह में कहा कि
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में जो विकास के काम हो रहे हैं उसका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दशकों से असंतुलित विकास से पीड़ित क्षेत्रों को विकास की मुख्य धारा में लाया गया है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा समता तथा सामाजिक समरसता के रास्ते पर चलकर वंचित वर्गों को पहली बार सामाजिक न्याय दिलाने का ऐतिहासिक कार्य हो रहा है। उपराज्यपाल ने कहा कि विकास के इस महायज्ञ में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है और समाज-प्रेरित इस परंपरा को हमें देश के हर कोने में पहुंचाना है।