लंदन: ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 122,186 नए मामले दर्ज किये और यह पहली बार है, जब यहां एक दिन में 120000 से ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किये गये हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक यहां कोरोना से अब तक 1,18, 91, 292 लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं यह इस दौरान इस जानलेवा विषाणु के कारण 137 लोगों की मौत हुई। इसके बाद यहां कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1, 47,857 हो गयी।
ब्रिटेन में इस समय कोरोना से ग्रसित 8, 240 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। यहां पर एक दिन में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 23,719 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद यहां 1,14,625 अब तक ओमिक्रॉन से प्रभावित हो चुके हैं।