नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी के नेता और सांसद कुँवर दानिश अली ने कहा कि उन्हें यक़ीन है कि दस मार्च को उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा को राज्य की सत्ता से विदा कर देगी।
अमरोहा से सांसद अली ने पाँच विधान सभा चुनाव के तारीख़ों की घोषणा के बाद ट्वीट कर कहा,“मुझे पूरा यकीन है कि उत्तर प्रदेश की जनता 10 मार्च को भीगी पलकें कार्यक्रम आयोजित करके 5 कालीदास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को और भाजपा को विदा कर देगी।”
ग़ौरतलब है कि चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रमों का एलान कर दिया। सभी राज्यों में चुनाव कार्यक्रम कुल सात चरणों में पूरा होगा। उत्तरप्रदेश में सात चरणों में, मणिपुर में दो चरणों में और उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में केवल एक चरण में वोट डाले जाएंगे। चुनाव के दौरान कोविड गाइडलाइन को सख्ती से लागू किया जाएगा। कोविड के खतरे को ध्यान में रखते हुए रैली पर रोक लगाई गई है। केवल वर्चुअल रैलियों की इजाज़त दी गई है। सभी राज्यों में 10 मार्च को मतगणना होगी।