नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) केजरीवाल सरकार के स्कूल और अस्पताल के मॉडल पर चुनाव लड़ेगी।
सिसोदिया ने पाँच विधान सभा चुनाव के तारीख़ों की घोषणा के बाद ट्वीट कर कहा,“पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और यूपी चुनावों के लिए में आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देता हूं। दिल्ली के बाद अब आप इन तीनों राज्यों में भी अरविंद केजरीवाल के स्कूल और अस्पताल के मॉडल पर चुनाव लड़ेगी।” उन्होंने कहा कि 14 फ़रवरी का दिन होगा, झाड़ू चुनाव चिन्ह होगा।
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पाँच राज्यों के विधानसभा के चुनाव आपके बच्चों और परिवार के भविष्य को बदलेगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा,“चुनावी महापर्व का एलान हो चुका है। यह चुनाव आपके बच्चों और परिवार के भविष्य को बदलेगा। आइये झाड़ू पर वोट करें।”
उन्होंने कहा,“ यूपी वालों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गारंटी है। फ्री बिजली,फ्री शिक्षा,फ्री इलाज। हर बेरोज़गार को 5 हज़ार/माह। हर महिला को एक हज़ार/माह। अबकी बार आप सरकार।’’
ग़ौरतलब है कि चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रमों का एलान कर दिया। सभी राज्यों में चुनाव कार्यक्रम कुल सात चरणों में पूरा होगा। उत्तरप्रदेश में सात चरणों में, मणिपुर में दो चरणों में और उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में केवल एक चरण में वोट डाले जाएंगे। चुनाव के दौरान कोविड गाइडलाइन को सख्ती से लागू किया जाएगा। कोविड के खतरे को ध्यान में रखते हुए रैली पर रोक लगाई गई है। केवल वर्चुअल रैलियों की इजाज़त दी गई है। सभी राज्यों में 10 मार्च को मतगणना होगी।