अजमेर: राजस्थान के अजमेर में जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये प्रिकाॅशन डोज के तहत अआज बूस्टर टीका लगवाया।
अजमेर जिला क्लकटर परिसर स्थित राजीव गांधी सेंटर पर बूस्टर डोज कार्यक्रम में जिला क्लकटर प्रकाश राजपुरोहित ने टीका लगवाकर जिले की जनता को संदेश दिया कि वे टीका आवश्यक रुप से लगवाकर कोरोना संक्रमण से अपना बचाव कर जीवन को सुरक्षित बनाये ।
अजमेर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने पुलिस लाइन डिस्पैंसरी में बूस्टर डोज लगवाकर पुलिस के जवानों को तुरंत बूस्टर डोज लगाने के लिये प्रेरित किया। पुलिस के अन्य अधिकारियों एवं जवानों ने भी बूस्टर डोज लगवाई ।
अजमेर जिले के करीब 124 स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रिकाशन डोज लगाने की व्यवस्था की गई है । 60 साल से ऊपर के गम्भीर रोग से ग्रसित मरीजों को चिकित्सक से लिखवाने के नियम से मुक्त रखा गया है लेकिन दूसरी डोज के बाद नौ माह का अन्तराल नियमानुसार जरूरी है।