रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 2502 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,इसके साथ ही दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 830 नए मरीज मिले हैं,जबकि बिलासपुर में 335,दुर्ग में 201,रायगढ़ में 227,कोरबा में 246,जांजगीर में 190,राजनांदगांव में 123,जशपुर में 89,धमतरी में 46 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान जांजगीर एवं बस्तर में एक-एक मरीज की मौत हो गई।
इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 15464 हो गई है। इस दौरान 102 मरीजो को अस्पताल एवं होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई।राज्य में इस दौरान 31 हजार 071 सैम्पलों की जांच की गई। राज्य में इसके साथ ही औसत संक्रमण दर 8.05 प्रतिशत पर पहुंच गई है।