हर वर्ग का कल्याण भाजपा का उद्देश्य- शिवराज – Polkhol

हर वर्ग का कल्याण भाजपा का उद्देश्य- शिवराज

भोपाल:  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की विरोधी रही है और उसने हमेशा पिछड़ा वर्ग के लोगों के हितों पर कुठाराघात करने का काम किया है।

यह बात मुख्यमंत्री चौहान आज पिछड़ा वर्ग के समाज प्रमुखों द्वारा किए गए अभिनंदन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य समाज के हर वर्ग का कल्याण है और भाजपा की प्रदेश सरकार पिछड़ा वर्ग के कल्याण में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने आनन-फानन में पंचायत चुनाव का मुद्दा उठाया और उसे लेकर पहले हाईकोर्ट पहुंच गए। जब हाई कोर्ट ने देरी की तो कांग्रेस से रहा नहीं गया और इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, परन्तु वहॉं भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी और जब उनसे रहा नहीं गया उन्होंने खुद ही षडयंत्र करके स्टे लगवा दिया। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के कल्याण में न तो कोई कसर छोड़ी है और न ही छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि ओबीसी के हितों को देखते हुए हमारी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि केवल जिन प्रकरणों में न्यायालय ने स्थगन दिया है उन्हें छोड़कर पिछड़ा वर्ग के लिए 27 परसेंट आरक्षण देंगे।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास का संकल्प लेकर कार्य कर रही है। पिछड़ा वर्ग सहित प्रदेश में रहने वाले सभी वर्ग के नागरिकों का कल्याण प्रदेश सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग के नाम पर प्रदेश के माहौल को खराब करने का षड्यंत्र रच रही है। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की विरोधी है। उसकी वजह से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर रोक लगी है, जबकि मप्र की सरकार पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। जो आरक्षण ओबीसी वर्ग को मिलना चाहिए था उसको रोकने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है।

इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री रामखेलावन पटेल, पार्टी के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, कविता पाटीदार, सांसद केपी यादव, विधायक कृष्णा गौर, प्रदीप पटेल सहित मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *