पूर्वोत्तर रेलवे चलायेगा छह जोड़ी माघ मेला स्पेश – Polkhol

पूर्वोत्तर रेलवे चलायेगा छह जोड़ी माघ मेला स्पेश

गोरखपुर :   रेलवे प्रशासन ने मकर संक्रान्ति एवं माघ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये छह जोड़ी मेला स्पेशल गाड़ियां चलाये जाने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गाडी संख्या 05031 गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित मेला स्पेशल गाड़ी गोरखपुर से 13 से 16 जनवरी तक गोरखपुर से 10.50 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल, मानीराम , कौड़िया जंगल, पीपीगंज, रावतगंज, महावनखोर हाल्ट, रामचौरा, कैम्पियरगंज, लोहरपुरवा, आनन्दनगर, लेहड़ा, बृजमनगंज,उस्का बाजार, सिद्धार्थनगर, अहिरौली,चिल्हिया,शोहरतगढ़, महथा बाजार, परसा महदेवा बुजुर्ग से से हाेते हुए 14.20 बजे बढ़नी पहुंचेगी । इसी प्रकार वापसी यात्रा में 05032 बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 13 से 16 जनवरी तक बढ़नी से 17.00 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए गोरखपुर 20.40 बजे पहुंचेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकारगाडी संख्या 15081 गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित मेला स्पेशल गाड़ी गोरखपुर से 14 से 17 जनवरी तक गोरखपुर से 02.45 बजे प्रस्थान कर नौतनवा 05.25 बजे पहुंचेगी और वापसी यात्रा में 05082 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित मेला विषेष गाड़ी 13 से 16 जनवरी तक नौतनवा से 21.00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 24.00 बजे पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 13, 16, 31 जनवरी, 04, 15 एवं 28 फरवरी को बनारस से 22.30 बजे छूटकर भूलनपुर,हरदत्तपुर , राजा तालाब, बहेरवा हाल्ट, निगतपुर, कछवा रोड, कटका, माधोसिंह,, अहिमनपुर , अलमऊ हाल्ट,ज्ञानपुर रोड,, सराय जगदीश , जंगीगंज, अतरौरा, भिटी, हंडिया खास,, सैदाबाद, रामनाथपुर, तथा झूंसी स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन प्रयागराज रामबाग 02.00 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित माघ मेला विषेष गाड़ी 14, 17 जनवरी, 01, 05, 16 फरवरी एवं आगामी एक मार्च को प्रयागराज रामबाग से 07.20 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों पर रूकते हुए बनारस 11.00 बजे पहुंचेगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *