जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (15633 (up)) की 12 बोगियां शाम के करीब पांच बजे बेपटरी हो गई. इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हैं. राहत-बचाव कार्य जारी है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए. अंधेरे की वजह से राहत-बचाव कार्य में परेशानी आ रही है.
रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ”गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगी बेपटरी हो गई. डीआरएम और एडीआरएम घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. मेडिकल वैन को भी भेजा गया है.”
हादसे में प्रभावित हुए 12 कोच- रेलवे
रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि शाम करीब 5 बजे हुए हादसे में 12 डिब्बे प्रभावित हुए हैं। DRM और ADRM को राहत और मेडिकल वैन के साथ मौके पर भेजा गया है। हादसे की वजहों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं।रेलवे ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर 03612731622, 03612731623 जारी किए हैं। इन पर फोन कर राहत अभियान से संबंधित जानकारी ली जा रही है।
रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान :
# जिनकी मृत्यु हुई है उनको दी जाएगी 5 लाख की मुआवजा राशि
# गंभीर रूप से घायलों को दी जाएगी 1 लाख की मुआवजा राशि
# सामान्य चोट वालो को दी जाएगी 25 हजार की मुआवजा राशि
#रेल और बसों से घर भेजने की भी की जा रही हैं तैयारी