उत्तराखंड में कोरोना कहर जारी, तीन की मौत, टूटे पिछले रिकार्ड – Polkhol

उत्तराखंड में कोरोना कहर जारी, तीन की मौत, टूटे पिछले रिकार्ड

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर जारी है। आज राज्य में कोरोना वायरस के 3200 नये मामले सामने आए है।

जबकि राज्य में आज 3 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है।

इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3, 63, 424 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 767 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 3, 36, 353 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3200 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

कोरोना पाजिटिव के देहरादून जिले में 1030, हरिद्वार में 543, नैनीताल जिले में 494, उधमसिंह नगर में 429, पौडी में 131, टिहरी में 112, चंपावत में 46, पिथौरागढ़ में 58, अल्मोड़ा 165, बागेश्वर में 38, चमोली में 40 , रुद्रप्रयाग में 52 तथा उत्तरकाशी में 62 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

वहीं आज देश में पिछले 24 घंटे में आए 2.64 लाख से अधिक मामले पाये गये तथा 315 की जान गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2, 64, 202 नए मामले सामने आए हैं। 315 लोगों की जान गई है।

जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 3,65,82,129 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 4,85,350 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 3,48,24,706 मरीज ठीक हो चुके हैं।
देश में अब तक कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का आंकड़ा 5753 पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *