पोस्ट ऑफिस में 13 लाख 86 हजार का गबन करने वाला धरा – Polkhol

पोस्ट ऑफिस में 13 लाख 86 हजार का गबन करने वाला धरा

मालगांव मठकुड़ी के पोस्ट ऑफिस में खाताधारकों द्वारा जमा कराई गई 13 लाख 86 हजार की धनराशि का गबन करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार की सुशील कुमार राज, निरीक्षक डाकघर पूर्वी उपमंडल टिहरी, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा तहसील घनसाली के पोस्ट ऑफिस मालगांव मथकुड़ी में नियुक्त शाखा डाकपाल बलदेव लाल आर्य पुत्र बनवारी लाल आर्य निवासी मथकुड़ी, पोस्ट ऑफिस मालगांव,थाना घनसाली, टिहरी गढ़वाल पर धोखाधड़ी/गबन का आरोप लगाते हुए थाना घनसाली में तहरीर दी गई थी कि बलदेव लाल आर्य द्वारा वर्ष 2008 से 8 जनवरी 2021 के मध्य पोस्ट ऑफिस मालगांव में पोओ के खाताधारकों द्वारा जमा कराई गई 13 लाख 86 हजार की धनराशि का गबन कर उक्त धनराशि कि फर्जी रसीद बुक तैयार कर खाताधारकों को आवंटित की गई है। तहरीर के आधार पर 18 जून 2021 को थाना घनसाली में आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज किया गया। वहीं मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी बलदेव फरार जो गया था। अभियोग पंजीकरण की भनक लगते ही *अभियुक्त फरार हो गया था। विवेचना में साक्ष्य संकलन करने के नामजद बलदेव आर्य को अभियोग में वांछित अपराधी की लिस्ट में लाया गया।

मामले के त्वरित निस्तारण तथा नामजद की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसएसपी टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा सीआईयू टिहरी गढ़वाल तथा थानाध्यक्ष घनसाली सुखपाल सिंह मान के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

गठित टीम द्वारा राजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल के निर्देशन व सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में गहन सुरागरसी-पतारसी व आधुनिक तकनीक की मदद से फरार बलदेव आर्य को 13 जनवरी को मुनिकीरेती क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस टीम

1:-उनि बलवीर सिंह रावत

2:-कां0 अमित राठौर

3:-कां0 दलजीत

4:-कां0 महेश कुमार

समस्त थाना घनसाली।

5:-कां0 उबेद

6:-कां0 विकास

7:-कां0 राकेश

8:-कां0 दिव्यांश

समस्त सीआईयू टिहरी गढ़वाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *