महामारी में सरकार ने गरीबों को मारा, अमीरों को बढ़ाया : कांग्रेस

दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने कोरोना महामारी के दौर में गरीबों तथा अमीरों के बीच भेदभाव किया है जिसके कारण गरीब तंग हुए और अमीरों की मौज रही।

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऑक्सफॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान जब देश में आम आदमी परेशान था और मध्यम तथा निम्न वर्ग का आदमी रोटी को तरस रहा था तो उस दौर में अमीरों की आय आठ गुना बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि सरकार को आम आदमी को राहत देने कि बजाय उसके लिए संकट पैदा कर रही है। सरकार ने गरीबों पर जीएसटी बढ़ा कर वार किया है। उनका कहना था कि लोगों को राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए और जीएसटी पर आवश्यक वस्तुओं को लेकर साल की शुरुआत में बढ़ाई गई दर को वापस लेना चाहिए।

प्रवक्ता ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम पर सरकार उत्पाद शुल्क घटाती है तो इनकी कीमतों में 25 से 30 रुपए की गिरावट आ सकती है और सरकार को जनहित में इस तरह के कदम उठाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *