कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर चुनाव प्रचार पर आयोग आज करेगा फैसला – Polkhol

कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर चुनाव प्रचार पर आयोग आज करेगा फैसला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रचार अभियान को लेकर लागू किये गये कोविड प्राेटोकॉल में ढील देने बारे में चुनाव आयोग आज काेरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर कोई फैसला करेगा।

इसके लिये मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों, संबद्ध राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं चुनाव आयोग की निगरानी टीम के साथ आज अहम बैठकें करेंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये आयोग ने चुनाव रैली, जुलूस और चुनाव प्रचार संबंधी उन सभी कार्यक्रमाें पर रोक लगायी हुयी है जिनमें भीड़ एकत्र होने की आशंका हो।

गत आठ जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से ही वर्चुअल चुनाव प्रचार की ही अनुमति है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 07 मार्च के बीच सात चरण में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। जबकि मणिपुर में 27 फरवरी और 03 मार्च को दो चरणों में तथा पंजाब, उत्तरा,खंड और गाेवा में 14 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा। सभी पांचों राज्यों में 10 मार्चा को मतगणना हाेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त कोरोना प्रोटोकॉल की आयोग के अधिकारियों के साथ सुबह सुबह 10.30 बजे समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता में सुबह 11.30 बजे स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न हालात की समीक्षा की जायेगी। अंत में दोपहर 12.30 बजे से पांचों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर सभी पक्षों से विचार विमर्श के बाद ही कोई फैसला किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *