चंडीगढ़: पंजाब में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है तथा कल एक दिन में 39 लोगों की मौत हो गयी तथा 5778 नये पाजिटिव मामले सामने आने से लोगों की चिंता बढ़ गयी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कल एक दिन में 39 लोगों की मौत के साथ राज्य में मौत का अब तक का आंकडा 17 हजार को पार कर गया तथा कुल पाजिटिव मामले बढ़कर सात लाख 19 हजार से अधिक हो गये । राज्य में कुल सक्रिय केस 45645 हो गयी है।
राज्य में अब तक कुल एक करोड़ 75 लाख 70 हजार से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं तथा छह लाख 56 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी ।
कल 39 मरीजों की मौत और गंभीर मरीजों की संख्या 106 तथा आक्सीजन सपोर्ट पर 1191 मरीज हैं।
हिमाचल में भी कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 हो गयी । इसी के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 3927 और नये पाजिटिव मामले 1766 हो गये हैं।
ट्राइसिटी में कोरोना से सात लोगों की मौत हो गयी तथा 2029 नये पाजिटिव मामले सामने आये ।
तो वही ऐसे में कुछ राज्यों में चुनाव की तलवार भी लटकी हुई है और कही कही कोरोना के फैलने की भी आशंका जताई जा रही हैं। वैसे तो चुनाव आयोग पूरी सतर्कता बरत रहा है और वोरोना नियमों का उलगन करने वाले नेताओं और पार्टियों को चेतावनी भी दी जा रही हैं, लेकिन फिर भी कोरोना के फैलने की भय बना हुआ हैं।