देहरादून : उत्तराखंड में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे वोटरों को अपनी और करने के लिए अलग-अलग हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं शुरू हो गए हैं जिसमें अवैध देशी शराब और कच्ची शराब लाकर उन लोगों में बांटने का दौर भी शुरू हो जाता है जो लोग गांव में रहते हैं और कई बार शहरों में भी यह देखने को मिलता है ऐसे में देहरादून पुलिस द्वारा छापेमारी कर कई ऐसे स्थानों से अवैध देसी शराब और कच्ची शराब बरामद की गई है साथ ही साथ यह सामग्री रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है।
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत जनपद देहरादून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण
आबकारी अधिनियम :
कोतवाली पटेलनगर- 56 पव्वे देसी शराब, 05 लीटर कच्ची शराब, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
कोतवाली ऋषिकेश- 106 लीटर कच्ची शराब, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
कोतवाली नगर- 50 पव्वे अंग्रेजी शराब, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना रानीपोखरी- 02 पेटी अंग्रेजी शराब, 55 पव्वे देसी शराब, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
कोतवाली डालनवाला-48 पव्वे देसी शराब, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना सेलाकुई- 52 पव्वे देसी शराब, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
कल बरामदगी -03 पेटी 02 बोतल अंग्रेजी शराब, 04 पेटी 06 बोतल देसी शराब, 111 लीटर कच्ची शराब।
कुल अभियुक्त गिरफ्तार :-08 अभियुक्त गिरफ्तार।
आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही :-
कोतवाली डालनवाला- 01 अवैध खुखरी, 01 अवैध चाकू, 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
कोतवाली नगर- 01 अवैध चाकू, 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना रायपुर- 03 अवैध खुखरी, 03 अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना नेहरुकोलोनी- 01 अवैध खुखरी, 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना बसंत विहार- 01 अवैध चाकू, 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना कैंट- 01 अवैध खुखरी, 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
कोतवाली ऋषिकेश- 01 अवैध चाकू, 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
कुल बरामदगी :-
06 अवैध खुकरी, 04 अवैध चाकू
कुल अभियुक्त गिरफ्तार :-10 अभियुक्त गिरफ्तार।
NDPS एक्ट-
थाना सहसपुर- 5.50 ग्राम स्मैक, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
कोतवाली विकासनगर- 165 ग्राम चरस, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
कुल बरामदगी :- 5.50 ग्राम स्मैक, 165 ग्राम चरस
कुल अभियुक्त गिरफ्तार :- 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
निरोधात्मक कार्रवाई
गुंडा अधिनियम- 05 व्यक्तियो के चालान