बस्तर संभाग में कोरोना के चार की मौत, 311 नए मामले – Polkhol

बस्तर संभाग में कोरोना के चार की मौत, 311 नए मामले

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला मुख्यालय निवासी दो एवं कांकेर जिले के दो व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो गयी है। वहीं, संभाग के सभी जिलों में कोरोना 311 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इन जिलों में 43 नए मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शहर के गायत्री नगर निवासी 76 वर्षीय अधेड़ की तबियत खराब होने से डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए 24 जनवरी को भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। दरभा क्षेत्र के चिंगपाल कामानार निवासी 75 वर्षीय ग्रामीण की मेकाज में 25 जनवरी को भर्ती कराया गया , जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी है।

इसके साथ ही कांकेर जिले निवासी दो लोगो की मौत हुई, सभी चारों लोग कोरोना पॉजीटिव थे। इस पर प्रोटोकाल का पालन करते हुए दोनों के शव का अंतिम संस्कार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बस्तर संभाग के सातों जिलों में 311 पॉजिटिव मिले हैं और 43 लोग स्वास्थ्य होकर डिस्वार्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संभाग के बस्तर जिले में 75 , कोंडागांव जिले में 4, दंतेवाड़ा जिले में 19, सुकमा जिले में 15, कांकेर जिले में 158, नारायणपुर जिले में 21 एवं बीजापुर जिले में 19 पॉजिटिव शामिल है। साथ ही बस्तर 37, कोडागांव में 1, दंतेवाड़ा में 2 एवं कांकेर में 3 पॉजीटिव स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज किए गए। जिले में 1020 सक्रिय कोरोना मरीज, जिसमें मेकाज में 27, धरमपुरा कोविड केयर सेंटर में एक, बकावंड कोविड केयर सेंटर में 51 और होम आईसोलेशन 909 मरीज भर्ती है, जिनका उपचार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *