पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कांग्रेस से सभी पदों से दिया इस्तीफा – Polkhol

पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कांग्रेस से सभी पदों से दिया इस्तीफा

रांची:  झारखंड में कांग्रेस नेत्री और पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने शनिवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।

गीताश्री उरांव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा दिया है। पूर्व मंत्री श्रीमती उरांव ने अपने त्यागपत्र में स्थानीय नीति और भाषा विवाद को लेकर उठे मामलों के प्रति पार्टी की स्पष्ट नीति नहीं होने पर नाराजगी जतायी है और इसी के विरोध स्वरूप इस्तीफा दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम लिखे पत्र में श्रीमती उरांव ने बताया है कि वे भारी मन से पार्टी छोड़ रही हैं। गीताश्री के मुताबिक पार्टी में उनके पिता स्वं कांर्तिक उरांव के योगदान और आदिवासी समाज की लगातार उपेक्षा हो रही है और आदिवासियों की समस्याएं पार्टी फोरम में जगह नहीं पा रही है। आदिवासियों के अधिकारों की वकालत करने और बचाव करने की जो विरासत मुझे मिली थी, वह आज कांग्रेस पार्टी में नहीं रह गयी है।

उन्होंने लिखा है कि उन्हें बेहद दुख और निराशा है कि झारखंड के स्थानीय लोगों के मुद्दों का हल करने में कांग्रेस पूरी तरह से विफल रही है। गौरतलब है कि सिसई विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित पूर्व विधायक गीताश्री उरांव पिछली बार हेमंत सरकार में शिक्षा मंत्री की जिम्मेवारी संभाल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *