कांग्रेस को नहीं उत्तराखंड की धरती पर खड़े होने का हक: रमेश पोखरियाल निशंक – Polkhol

कांग्रेस को नहीं उत्तराखंड की धरती पर खड़े होने का हक: रमेश पोखरियाल निशंक

देहरादून: उत्तराखंड में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इसके बाद अब प्रचार का सिलसिला शुरू हो गया है तो वहीं पार्टी के नेता एक दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे इसी के चलते भाजपा के केंद्रीय मंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है।

रमेश पोखरियाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की जो पार्टी जनरल विपिन रावत को गली का गुंडा कहती है उसको उत्तराखंड की धरती पर खड़े होने का कोई हक़ नहीं है क्योकि उत्तराखंड सेनिको की धरती है और कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए

पूर्व केंद्रीय मंत्री डा॰ रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून में प्रेसवार्ता की जिसमें उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा सरकार ने प्रदेश में अभूतपूर्वक काम किए है, जिसे जनता बखूबी जानती है | अब चूंकि कॉंग्रेस और विपक्ष ने जानते बूझते आँखें मूंदी हुई हैं इसलिए उन्हे नज़र नहीं आने वाला | उत्तराखंड ने इन 5 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क-रेल व संचार इंटरकनेक्टिविटी, रोजगार, पर्यटन लगभग सभी क्षेत्रों में नए नए आयामों को छुआ है | उन्होने कहा कि स्वास्थ्य की बात करें तो 2017 के 836 करोड़ के मुक़ाबले आज लगभग 3000 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं | केंद्र की अटल आयुष्मान योजना के दायरे में प्रदेश के प्रत्येक परिवार को लाकर प्रदेशवासियों की सेहत की चिंता भाजपा सरकार ने की | अब तक 4 लाख से अधिक लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं | इसके अतिरिक्त चाहे ऋषिकेश में AIIMS की स्थापना के साथ श्रीनगर, हल्द्वानी, देहरादून, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज व कुमायूं में सेटेलाइट AIIMS की स्थापना सभी भाजपा सरकारों की देन है | उन्होने कहा प्रदेश की हमारी सरकार ने कोरोना महामारी में बेहतर और शत प्रतिशत टीकाकरण करते हुए लोगों की जान बचाने का कार्य किया है जबकि कांग्रेस ने सिर्फ देश को लूटने का काम किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *