बजट में बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दे की अनदेखी: मनोज झा – Polkhol

बजट में बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दे की अनदेखी: मनोज झा

दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मनोज झा ने मंगलवार को सरकार द्वारा पेश आम बजट 2022-23 को ‘नीरस बजट’ करार देते हुए कहा कि इसमें बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दे की पूरी तरह से अनदेखी की गयी है।

झा ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा , “यह बजट मेरे द्वारा अब तक देखे गये सबसे नीरस बजटों में से एक है। यह उन बजटों में से एक है जहां मुझे कहीं भी ‘ग्रीन सिग्नल’ नहीं दिखाई दे रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “ बजट का मकसद आम लोगों को राहत देना है , क्या आपने मध्यम वर्ग के लिए राहत के रूप में कुछ महत्वपूर्ण दिया है? मेरी सबसे बड़ी चिंता अभूतपूर्व बेरोजगारी की स्थिति को लेकर है। बेरोजगारी से निपटने के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है।”

राजद नेता ने कहा, “इस देश के युवा ज्वालामुखी पर बैठे हैं जो किसी भी दिन फट जायेगा। सरकार के लिए विस्फोट को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल होगा। कुछ दृश्य जो हमने हाल के दिनों में रेलवे की नौकरियों के लिए देखे हैं जब छात्रों को सड़क पर आना पड़ा।”

झा ने कहा कि ‘माइक्रो इकोनॉमी’ में ठोस सुधार के संदर्भ में बजट में कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, “यह कमोबेश बयानबाजी की बात है। जमीनी हालात डरावने हैं। अगर सरकार अनभिज्ञ रहने का विकल्प चुनती है, तो भगवान उन्हें सद् बुद्धि दें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *