तालबेहट: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में हत्या के मामले में पांच साल से फरार आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के तहत चल रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान कोतवाली तालबेहट के प्रभारी निरीक्षक एवं एस.ओ.जी प्रभारी को मुखबिर से फरार बदमाश के बारे में जानकारी मिली। सूचना के आधार पर माताटीला मोड़ पर राजमार्ग 44 से कस्बा तालबेहट की ओर जाने वाली रोड के पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ऐटा जिला निवासी पुष्पेन्द्र के खिलाफ कोतवाली तालबेहट में मामला दर्ज था और वह पिछले पांच वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार की घोषणा भी की थी। अभियुक्त पुष्पेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2017 में उसने फर्रुखाबाद निवासी सुदीप यादव के साथ मिलकर ट्रक के ड्राइवर की हत्या कर दी थी और उसके बाद से वह लगातार फरार था।