सरकार सेनाओं के आधुनिकीकरण और मजबूत सुरक्षा ढांचे के लिए प्रतिबद्ध: राजनाथ – Polkhol

सरकार सेनाओं के आधुनिकीकरण और मजबूत सुरक्षा ढांचे के लिए प्रतिबद्ध: राजनाथ

दिल्ली:  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए नौ प्रतिशत से अधिक की बढोतरी की है जिससे सशस्त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण और देश की सुरक्षा से संबंधित ढांचागत विकास, तथा रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की उसकी प्रतिबद्धता का पता चलता है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को लोकसभा में पेश आम बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए किये गये प्रावधानों पर प्रतिक्रिया करते हुए उन्होंने कहा कि बजट में सीमावर्ती क्षेत्रों में ढांचागत विकास तथा तटीय सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।

उन्होंने कहा कि आम बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए सवा पांच लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है जो कुल बजट का 13.31 प्रतिशत है जिसमें सैन्यकर्मियों की पेंशन के लिए 1.19 लाख करोड़ रूपये की राशि भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 में 2.53 लाख करोड़ के बजट की तुलना में वर्ष 2022-23 में रक्षा बजट को 107.29 प्रतिशत की बढोतरी कर इसे सवा पांच लाख करोड़ कर दिया गया है। वर्ष 2013-14 में पू्ंजीगत व्यय के लिए 86,740 करोड़ रूपये का प्रावधान था जो अब 76 फीसदी बढकर 1.52 लाख करोड़ रूपये पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *