भाजपा एवं संघ की नफरत की राजनीति का कांग्रेस करेंगी पुरूजोर विरोध – राहुल – Polkhol

भाजपा एवं संघ की नफरत की राजनीति का कांग्रेस करेंगी पुरूजोर विरोध – राहुल

रायपुर: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा एवं संघ पर कड़ा हमला बोलते हुए उन पर नफरत की राजनीति कर देश को कमजोर करने तथा चार पांच उद्योगपतियों का देश बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी ताकत से इसका विरोध जारी रखेंगी।

राहुल गांधी ने आज यहां गरीब भूमिहीन परिवारों को सीधे आर्थिक मदद पहुंचाने की छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ एवं वर्धा की तर्ज पर बनने वाले गांधी ‘सेवाग्राम’ और ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ की आधारशिला रखने के बाद इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा एवं संघ की विचारधारा देश को नफरत फैलाकर कमजोर करने के प्रयास में जुटी हैं।

उन्होने संसद में कल दिए व्यक्तव्य को दोहराते हुए कहा कि भाजपा एवं संघ देश को अमीरों एवं गरीबों के दो देश में बांट दिया हैं।उन्होने कहा कि अमीरों के देश में सब कुछ हैं,पर गरीबों के देश में गरीबी.महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याएं हैं।वह सोचते हैं कि गरीब में शक्ति नही हैं,दो देश बनने से गरीब शान्त रहेंगा।उन्होने कहा कि भाजपा एवं संघ के लोग पूछते हैं कि 70 वर्ष में क्या हुआ,ऐसा कर वह किसानों मजदूरों का अपमान करते हैं।देश की तरक्की गरीब,मजदूर एवं किसानों की देन हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि 100 अमीर लोगो के पास देश की 40 प्रतिशत दौलत हैं।भाजपा एवं संघ देश को चार पांच उद्योगपतियों का बनाना चाहते हैं,लेकिन ऐसा होने नही देंगे।उन्होने कहा कि अनेकता में एकता देश की ताकत रही हैं।देश एक गुलदस्ते की तरह हैं जहां अलग अलग भाषा,संस्कृति और इतिहास हैं,यहीं हमारे देश की खूबसूरती हैं लेकिन भाजपा संघ अपनी विचारधारा को सभी पर थोपना चाहते हैं।हिन्दुस्तान किसी एक सोच का नही हो सकता।

उन्होने छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव में कांग्रेस ने जो वादा किया था,उससे भी आगे वह बढ़कर हमारी सरकार किसानों मजदूरों सहित सभी वर्गो के हित में लगातार काम कर रही हैं। गांधी ने कहा कि हमने 2500 रूपए क्विंटल में धान खऱीदने का वादा किया था वह पूरा हुआ।मैंने मजदूरों के लिए बाते की थी।मुख्यमंत्री उन्हे चार हजार रूपए वार्षिक मदद देना चाहते थे,मैंने उनसे राशि को कुछ और बढ़ाने को कहा और उऩ्होने छह हजार रूपए कर दिया।इसकी पहली किश्त आज उनके खातों में पहुंच गई।तीन लाख 55 हजार मजदूर इस योजना से लाभान्वित होंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि वह शुरू से कहते रहे हैं कि किसानों मजदूरों की जेब में पैसा डालने से अर्थव्यवस्था मजबूत होंगी।छत्तीसगढ़ की हमारी सरकार ने किसानों मजदूरों की जेब में पैसा डाला,इसका असर यह हुआ कि कोरोनाकाल के मुश्किल दौर में छत्तीसगढ़ की जीडीपी काफी बेहतर बनी रही।उन्होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भूरि भूरि सराहना की और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को भी बेहतर काम के लिए बधाई दी।

राहुल गांधी का इससे पूर्व आज दोपहर एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री बघेल ने माना विमानतल पर जोरदार स्वागत किया। गांधी इसके बाद एक बस में मुख्यमंत्री ,उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ साइंस कालेज मैदान पहुंचे।उन्होने वहां पर लगी विकास प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *