Breaking world: उत्तरी सीरिया में तुर्की सेना और एसडीएफ के बीच हुई गोलीबारी में 10 नागरिक की मौत

दमिश्क:  उत्तरी सीरिया में बुधवार को तुर्की सेना और कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) के बीच हुई गोलीबारी में 10 सीरियाई नागरिक मारे गए है। सना समाचार एजेंसी ने यह रिपोर्ट दी है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि एलेपो के उत्तरी ग्रामीण इलाकों में तुर्की सेना और कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) के बीच हुई भारी गोलाबारी में 32 अन्य घायल हुए है जिनमें से कई की हालत गंभीर है।

रिपोर्ट के अनुसार गोलाबारी से सीमावर्ती शहर अल-बाब के रिहायशी इलाकों में आग लग गई जिससे लोगों की मौत हुई
है।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि गोलाबारी में शहर के आबादी वाले बाज़ार और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया।

अल-बाब की गोलाबारी के बाद, तुर्की सेना ने सीरिया के हसाका प्रांत के ग्रामीण इलाकों में कुर्द-नियंत्रित अल-मलिकियाह शहर पर गोलाबारी की। यहां से बड़ी संख्या में नागरिकों को सुरक्षित क्षेत्रों में विस्थापित किया गया है।

ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि तुर्की की सेना ने अल-मलिकिया बांध पर भी गोलीबारी की।

रिपोर्ट में कहा गया है कि तुर्की की सेना ने अल-मलिकियाह के पास चौथे बिजली स्टेशन पर भी गोलीबारी की। गार्ड कोर के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इमारत पर हमला हुआ, जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *