शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के विकासखंड मुख्यालय बदरवास में कियोस्क एवं एटीएम संचालक से दाे दिन पूर्व 45 लाख रुपए से अधिक की हुयी लूट के चार आरोपियों को आज गिरफ्तार कर उनसे लूटे गए रुपयों में से लगभग 8 लाख 30 हजार रुपए एवं एक मोटर साइकिल बरामद की।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने आज शाम पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 3 फरवरी की रात बदरवास में कियोस्क एवं एक निजी कंपनी का एटीएम चलाने वाले संचालक विजय सिंघल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर पर रात के समय और उससे एटीएम से पैसे नहीं निकलने की बात कहकर उसके मकान का दरवाजा खुलवाया तथा हथियार की नोंक पर उसे उसकी पत्नी एवं दो बच्चों को बंधक बनाकर 45 लाख रुपए एवं उसकी पत्नी के पहने हुए जेवर लूट ले गए थे।
इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए साइबर सेल के माध्यम से लुटेरों का पता लगाया तथा चार लुटेरों को आज गिरफ्तार किया एवं शेष दो तीन लुटेरों की तलाश जारी है। इन लुटेरों के ऊपर कल ग्वालियर पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस द्वारा अभी गिरफ्तार किए गए लुटेरों के नाम नहीं बताए गए हैं, उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाने की बात कही गयी है।