देहरादून: चुनाव नज़दीक है और भाजपा और कांग्रेस के बीच काटे की टक्कर भी नज़र आ रही है, दोनो ही पार्टियों की वोटो में बहुत ही कम संख्या का अंतर सर्वे रिपोर्ट्स में निकल कर सामने आ रही है, तो पार्टियां और प्रत्याशी दोनो ही विपक्षी पार्टियों को इल्जामों की बरसात कर रहे है, जहा एक तरफ तो रक्षामंत्री राजनाथ कांग्रेस को देश और प्रदेश का लुटेरा कह रहे है, तो वही कांग्रेस भी भाजपा को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में प्रेसवार्ता की जिसमें उन्होने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। रागिनी नायक ने कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार के सत्ता में आने के बाद से जनता परेशान है। बीजेपी के आने के बाद युवा बेरोजगार हैं, शिक्षा का बंटाधार है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। लेकिन सरकार को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। मोदी सरकार के कार्यकाल में 14 करोड़ युवा बेरोजगार हुए हैं। उत्तराखंड में तो बेरोजगारी का स्तर चरम पर है राज्य में आठ लाख से ज्यादा बेरोजगार है जो परेशान हैं लेकिन भाजपा झूठ के सहारे सत्ता फिर से पाने की कोशिश में लगी है लेकिन जनता अबकी बार भाजपा को सबक सिखाने जा रही है