मेलबर्न : भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले आगामी टी20 विश्व कप मैच के टिकट पांच मिनट के भीतर बिक गए। यह टूर्नामेंट इस साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में भारत के दूसरे ग्रुप मैच के टिकट भी सोमवार को बिक गए, हालांकि इस मैच के लिए भारत के प्रतिद्वंदियों का फैसला होना बाकी है।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया में सात स्थानों पर होने वाले टी20 विश्व कप के टिकट सोमवार से आम जनता के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए।
इस संबंध में टूर्नामेंट के सीईओ मिशेल एनराइट ने कहा,“हम जानते हैं कि अब तक टिकट खरीदार मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया के रहे हैं। इसलिए इतने कम समय में टिकट बिक जाना भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका लोगों का क्रिकेट के प्रति जुनून को दर्शाता है।”
वैसे ही पड़ोसी मुल्क से आपसी रिश्तो से देश का बच्चा-बच्चा वाक्य से तो कहीं ना कहीं इसका असर खेलो पर भी दिखाई देता है दोनों ही देशों में जब आपस में मुकाबला होता है तो मानो पूरा देश एलिवेशन के सामने थम सा जाता है ऐसे में यह हैरानी की बात भी नहीं होगी यह मानना की 5 मिनट के अंदर सभी टिकट बुक कर लिए गए।