रामपुर: कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर प्रहार करते हुए कहा कि बात बात पर गर्मी निकालने की धमकी देने वाले कभी इस बात की चर्चा नहीं करते कि वे युवाओं के लिये भर्तियां कब निकालेंगे।
बिलासपुर विधानसभा की सोमवार की बाजार में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए नौजवानों से पूछा कि क्या उन्हें पिछले पांच साल में कोई रोजगार मिला, ना में जवाब मिलने पर उन्होंने कहा “ यह आपकी समस्या है या फिर उन नेताओं की जो आकर कहते हैं कि गर्मी निकाल देंगे। किसी की गर्मी, चर्बी निकालेंगे तो यह आपकी समस्या है। पूरे देश में नौजवान बेरोजगार हैं उनके लिए भर्तियां या रोजगार क्यों नहीं निकाल रहे हैं।”
उन्होने कहा “ भाजपा की प्रदेश में और केंद्र में सरकार है लेकिन उन्होंने आपकी मदद नहीं की। कांग्रेस ने मदद की तो पीएम मोदी कहते हैं कि हमने कोरोना फैलाया। कोरोना काल में लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा। पूरी दुनिया देख रही थी कि लाखों श्रमिक पैदल चल रहे थे और पीएम मोदी कहते हैं कि हमने उनकी मदद करके गलती की। इन्होंने क्यों किसी की मदद नहीं की, क्योंकि इनकी सरकार किसी गरीब की सरकार नहीं है।”
कांग्रेस महासचिव ने कहा “ किसान आंदोलन में कितने किसान शहीद हुए, लेकिन सरकार कहती है कि शहीदों की हमारे पास सूची ही नहीं है। गर्मी, सर्दी में भी किसानों ने वहां अपने हक की मांग की लेकिन कोई नहीं आया आपके पास। आवारा पशु खेत चर रहे हैं। खाद नहीं मिल रहा है। गेहूं का दाम नहीं मिल रहा है । चुनाव आया तो डर की वजह से 50 रूपये बढ़ा दिए। कानून वापस ले लिया। जब चुनाव नहीं था तब क्या नीयत थी इनकी।