अल्मोड़ा में गरजे पीएम मोदी! कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-कांग्रेस का एक ही नारा ‘सबमें डालो फूट और मिलकर करो लूट’ – Polkhol

अल्मोड़ा में गरजे पीएम मोदी! कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-कांग्रेस का एक ही नारा ‘सबमें डालो फूट और मिलकर करो लूट’

अल्मोड़ा :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कुमाऊं दौरे पर हैं। उन्होंने आज अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा कि यह वही लोग हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक, सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने जनता से आर्शीवाद मांगा और प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाने की बात कही। कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में जो ऐतिहासिक विकास कार्य किए है, उसे कांग्रेस कभी सोच भी नहीं सकती। सााथ ही कहाा कि आज ये लोग आपसे वोट मांगने आ रहे हैं, लेकिन पहले इनको जवाब देना होगा कि इतने साल तक कांग्रेस ने यहां की जनता के हित में कौन से काम किए।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन की शुरूआत करते हुए देवी-देवताओं को नमन किया। कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड के सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं। इस दौरान पीएम मोदी जनसभा में जुटी भीड़ को देख खासे गदगद नजर आए। उन्होंने कहा कि एक बार फिर उत्तराखण्ड में डबल इंजन की सरकार आ रही है।

उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लाखों घरों तक हमारी सरकार ने नल से जल पहुंचाया है। कहा कि आज उत्तराखण्ड को एक अलग पहचान मिल रही है। कहा कि भाजपा के घोषणापत्र में यहां के ऐतिहासिक विकास की झलक दिखती है। कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के संकल्प के साथ काम कर रही है। कहा कि विरोधियों का एक ही नारा है सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर भाजपाईयों ने गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया।

तो वहीं प्रधानमंत्री के संबोधन में जुटी जनता की भीड़ ने एक बार फिर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम किया हैं और जीत का भरोसा दिलाया हैं, तो वही कल प्रधानमंत्री कल रुद्रपुर के दौरे पर रहेंगे और कुमाऊं मण्डल को साधने की कोशिश करेंगे। तो वही अब देखना यह हैं की प्रधानमंत्री का यह दौरा भाजपा को उत्तराखंड में जीत दिलाता है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *