दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आम बजट को भविष्योन्मुखी, प्रगतिशीत तथा जनअनुकूल बताते हुए कहा है कि इससे देश तेजी से प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होगा।
राज्यसभा में भाजपा के सदस्य के सी राममूर्ति ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट पर सदन में अधूरी रही चर्चा में शुक्रवार को हिस्सा लेते हुए कहा कि सरकार ने बजट में जनकल्याण की नीतियों पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की चुनौतियों को धत्ता बताते हुए सरकार ने जो बजट पेश किया है वह भविष्योन्मुखी, प्रगतिशीत तथा जनअनुकूल है और इससे देश तेजी से प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होगा।
उन्होंने बजट में क्रिप्टोकरंसी के नियमन का स्वागत करते हुए कहा कि इससे स्थिति स्पष्ट होगी और लोग संशय की स्थिति में नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि बजट में देश में रक्षा उत्पादों के विनिर्माण को बढाने तथा रक्षा क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है।
तेलुगु देशम पार्टी के कनकमेदला रवीन्द्र कुमार ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त प्रावधान नहीं किये गये हैं। उन्होंने कहा कि आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग पर सहानुभूति पूर्वक और गंभीरता से विचार नहीं किया जा रहा है। आन्ध्र प्रदेश की सत्तारूढ सरकार पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए उन्होंने इनकी जांच कराये जाने की मांग की।
उप सभापति हरिवंश ने कहा कि रविन्द्र कुमार के भाषण के साथ आम बजट पर चर्चा पूरी हो गयी है और इसमें सभी दलों के 42 सदस्यों ने सदन में अपनी बात रखी है।