सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना-कटनी रेलखंड के बीच सुमरेरी रेलवे लाइन पर निर्माणाधीन पुल के धसकने से दो इंजीनियरों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए, जिन्हें जिले के खुरई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल रात्रि बीना-कटनी रेल खंड पर बीना की ओर से आ रही मालगाडी जैसे ही सुमरेडी खंड पर निर्माणाधीन अंडर ब्रिज पर से निकली, वैसे ही पुल की मिट्टी धसक गई और साइट पर काम देख रहे दो इंजीनियरों सहित अन्य कर्मचारी मिट्टी धसकने से दब गये। दुर्घटना में इंजीनियर आर एस मीना और सुखराम की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं शेरसिंह, दीपक, देवेंद्र घायल हो गये, जिनको खुरई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सागर बीना से रेलवे के अधिकारी मौके पहुंच गए हैं।
वहीं, जबलपुर रेल मंडल से वरिष्ठ अधिकारी देर रात ही सागर सुमरेरी पहुंचे। घटना की जांच रेल सेफ्टी कमिश्नर नई दिल्ली द्वारा की जाएगी।
तो वहीं इसके बाद मेरी प्रशासन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं और जांच कर जल्द से जल्द मृतक के परिवार को राहत राशि और घायलों को उपचार के लिए मदद की उम्मीद की जा रही है।