भाजपा घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं से संपर्क साधने में जुट गई, इंटरनेट मीडिया का भी इस्तेमाल – Polkhol

भाजपा घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं से संपर्क साधने में जुट गई, इंटरनेट मीडिया का भी इस्तेमाल

चुनाव प्रचार का शोर थमने के साथ ही भाजपा ने अपना पूरा ध्यान घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधने पर केंद्रित कर दिया है। इस दौरान पार्टी नेता और कार्यकर्त्ता राज्य के विकास के लिए डबल इंजन सरकार की महत्ता को समझा रहे हैं तो प्रत्याशियों ने भी आखिरी दांव चल दिया है। इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का उपयोग भी पार्टी कर रही है। इसके तहत प्रत्याशी वीडियो जारी कर जनता से समर्थन की अपील कर ही रहे हैं, विधानसभा क्षेत्रों में समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों के माध्यम से भी पार्टी के पक्ष में मतदान का आग्रह कराया जा रहा है।

प्रदेश में 14 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर शनिवार शाम को चुनाव प्रचार का शोर थमने के साथ ही भाजपा ने अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क को पूरी ताकत झोंकी हुई है। यह स्वाभाविक भी है, क्योंकि अब मतदाताओं के बीच अपनी बात रखने को केवल रविवार का दिन ही उनके पास है। इसमें भी केवल घर-घर संपर्क होना है। इसी के अनुरूप भाजपा ने अपनी रणनीति बनाई है और वह दो तरह से मोर्चे पर जुटी है।

पार्टी नेताओं और कार्यकर्त्ताओं की टोलियां सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क में जुट गई हैं और यह सिलसिला रविवार को भी चलेगा। इसके साथ ही पार्टी प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र के हिसाब से रणनीति बनाई हुई है। वे जनता के बीच तो पहुंच ही रहे, उन्होंने अपने नाते-रिश्तेदारों, सिपहसालारों को भी इस कार्य में लगाया हुआ है। इसके साथ ही प्रत्याशी और उनके समर्थक लगातार ही फोन से संपर्क साधकर चुनावी नैया पार लगाने की अपील कर रहे हैं। घरों में बैठकों का क्रम भी शुरू हो गया है।

भाग्यविधाता मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए पार्टी इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का भी बखूबी इस्तेमाल कर रही है। इस कड़ी में पार्टी नेता और प्रत्याशी वाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर समर्थन की अपील के वीडियो जारी कर रहे हैं।

बूथ प्रबंधन को दिया अंतिम रूप

भाजपा और उसके प्रत्याशियों ने बूथ प्रबंधन पर भी पिछले दो दिनों से फोकस किया है। अब इसे अंतिम रूप दे दिया गया है। बूथ स्तर पर व्यवस्थाओं के साथ ही मतदाताओं तक उनकी वोटर पर्ची पहुंचाने में भी कार्यकत्र्ता जुटे हुए हैं। रविवार को यह क्रम तेज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *