कानपुर देहात में रैली कर 17 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को साधेंगे मोदी – Polkhol

कानपुर देहात में रैली कर 17 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को साधेंगे मोदी

कानपुर देहात:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए सोमवार को कानपुर देहात के अकबरपुर में चुनावी रैली कर तीन जिलों की 17 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। इन जिलों में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को संपन्न होगा।

राजकीय डिग्री कॉलेज अकबरपुर के निकट शहजादपुर में होने वाली रैली में प्रधानमंत्री कानपुर देहात की चार, कानपुर नगर की दस और जालौन की तीन विधानसभाओं के लोगों को प्रत्यक्ष और वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे।

मोदी के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके पहुंचने से पहले कानपुर देहात पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री का हेलिकाॅप्टर 11:20 से 11.50 बजे के बीच सभा स्थल के निकट हेलीपैड पर उतरेगा जिसके बाद वह दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। करीब 45 मिनट के संबोधन के उपरांत वह वापस रवाना हो जायेंगे।

भाजपा ने रैली के सफल आयोजन के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। स्थानीय स्तर पर सभी विधानसभा क्षेत्रों से मोदी को सुनने के लिए लोग आएंगे। प्रदेश महामंत्री और रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि रनिया अकबरपुर विधानसभा में होने वाली विशाल जनसभा में श्री मोदी को सुनने के लिये कानपुर देहात की रसूलाबाद, रनिया अकबरपुर, सिकंदरा और भोगनीपुर विधानसभाओं तथा जालौन की माधोगढ़, उरई और कालपी विधानसभाओं के कार्यकर्ता आयेंगे, वहीं कानपुर जिले की कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवईनगर, छावनी,महाराजपुर, बिठूर, बिल्हौर और घाटमपुर विधानसभाओं के कार्यकर्ता,समर्थक और पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से उनका संबोधन देख-सुन सकेंगे। इसके लिए पार्टी ने 27 सांगठनिक मंडलों में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर कोविड निर्देशों का पालन कर लोगों को प्रधानमंत्री का संबोधन सुनाने की व्यवस्था की है, जहां विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। वर्चुअल रैली का प्रसारण सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जाएगा।

मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने रात दिन मेहनत कर भारी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया है। इस जनसभा के बहाने कानपुर नगर व देहात के साथ जालौन विधानसभा की सीटों पर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही पहली बार वोट डालने जा रहे करीब 17 हजार नए मतदाताओं को भाजपा की विचारधारा से जोड़ने के लिए आमंत्रित कर जनसभा में लाया गया है। इस के साथ बुजुर्गों के लिए अलग से दीर्घा बनाई गई है, साथ ही महिलाओं की दीर्घा भी बनी है।

भाजपा के मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा ने बताया कि  मोदी की जनसभा को यादगार बनाने के लिए तैयारी पूरी है। बस और निजी वाहनों से लोगों को जनसभा स्थल पर लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *