फिरोजाबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)चीफ असद्दुदीन औवेसी ने रविवार को कहा कि वह हिस्सेदारी की बात किसी एक मजहब के लिये नहीं करते और हर कमजोर की लड़ाई हमारी लड़ाई है।
भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के उम्मीदवारों के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुये ओवैसी ने भाजपा, सपा और बसपा पर निशाना साधा। उन्होने कहा “ मजलिस के दुश्मन यह कहते है कि मजलिस सिर्फ मुसलमानो की बात करती है। मै उन दुश्मनों को कहना चाहता है कि मै हर मजलूम के साथ हूं, हर कमजोर की लडाई हमारी लडाई है। हिस्सेदारी की जब हम बात करते हैं तो किसी एक मजहब की बात नही करते।”
उन्होने कहा कि फिरकापरस्ती का जहर हमारे दिलो दिमाग को खराब कर रहा है। अगर इस जहर को खत्म करना है, नफरत को खत्म करना और भाईचारे को मजबूत करना है तो भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के उम्मीदवारों को सफल बनाये और बाबू सिंह कुशवाहा को मुख्यमंत्री बनाये।
इससे पूर्व जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि भाजपा, सपा, बसपा को सबक सिखाने के लिये भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के उम्मीदवारों को जिताकर हमारे हाथ मजबूत करेंगे तो आपकी समस्याओं का समाधान होगा।