उत्तराखंड में शुरू हुए मतदान, लेकिन खराब पड़ी है ईवीएम मशीनें, 20 मिनट की देरी से डोईवाला में शुरू हुआ मतदान – Polkhol

उत्तराखंड में शुरू हुए मतदान, लेकिन खराब पड़ी है ईवीएम मशीनें, 20 मिनट की देरी से डोईवाला में शुरू हुआ मतदान

देहरादून की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली डोईवाला विधानसभा सीट पर मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू हुआ। हालांकि डोईवाला के आर्यकन्या इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 132 व तेलीवाला में बूथ संख्या 159 पर, लच्छीवाला बूथ संख्या 152 पर मशीन खराब होने की वजह से मतदान विलंब से शुरू हुआ।

मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड गाइडलाइन के पालन का भी ध्यान रखा जा रहा है। मतदाताओं को जहां मास्क वितरित किए जा रहे हैं, तो वहीं उनका टेंपरेचर भी लिया जा रहा है। इसके साथ साथ सुबह से ही लंबी लंबी लाइन मतदान केंद्रों पर लगनी शुरू हो गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा मतदान का सही तरह से पालन कराया जा रहा है। उसके साथ ही मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो चुका है।

अल्मोड़ा में भी खराब पड़ी हैं ईवीएम मशीने 

जिले की 6 विधानसभाओ में मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। ठंड के बावजूद भी लोग भारी संख्या में मतदान को पहुँच रहे है। वही, कई जगह ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आने मतदान देरी से शुरू हो सका।

जिले कि 6 विधानसभा में कुल 911 बूथों में आज मतदान हो रहा है जिसको लेकर मतदाता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं खास तौर पर नए मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह है।

कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने एडम्स बूथ में मतदान किया। वही भाजपा के प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने अपनी पत्नी अंजली शर्मा के साथ जीजीआईसी अल्मोड़ा बूथ में मतदान किया।

इसके अलावा कई बूथों पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी सामने आने के कारण तय समय पर मतदान शुरू नहीं हो सका।

द्वाराहाट के छत गुल्ला बूथ संख्या 118 में समय पर मतदान नही हो सका। जहां 28 मिनट देरी से मतदान हुवा। वही, द्वाराहाट विधानसभा के ही बूथ संख्या 141 मुनिया चौरा में मशीन खराब होने के चलते 9:25 बजे मतदान शुरू हुआ।

तो वही ईवीएम मशीनों का खराब होना प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है जहां प्रशासन पूरी तरीके से अपना काम करने में सफल नहीं हो पाया इसका नतीजा है कि मतदाताओं को इंतजार करना पड़ रहा है जबकि ईवीएम मशीन को पहली ही चेक कर लिया जाता है कि वह प्रयोग करने के लिए सही है या कोई तकनीकी खराबी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *