मैनपुरी: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के विकास कार्यो की तारीफ करते हुये केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों को आगाह किया कि भूल से भी समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार आने पर बाहुबली और माफिया तत्व जेल से बाहर निकल आयेंगे जो कानून व्यवस्था के लिये बड़ा खतरा साबित होंगे।
शाह ने मंगलवार को यहां एक चुनावी सभा में योगी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की खुशहाली के लिए बहुत काम किया है। योगी सरकार में माफिया बाहुबली पलायन कर गए हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था पटरी पर आ गयी है। हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार की घटनाओं में बहुत कमी आई है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर अक्सर सवाल उठते थे जबकि पिछले पांच सालों में डकैती में 72 प्रतिशत की कमी आयी है। लूट में 62 प्रतिशत, हत्या में 31 प्रतिशत, बलात्कार में 50 प्रतिशत की कमी हुई है। ये योगी सरकार में ही संभव हुआ।
गृहमंत्री ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुये कहा कि 2012 में अखिलेश की सरकार अपने परिवार की सरकार थी। अखिलेश चाहते थे कि एक जाति का काम हो, सबका काम नहीं होता था, लेकिन मोदी आए और सबका साथ सबका विकास हुआ। अखिलेश सरकार के समय में पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर माफिया राज था। बाहुबली आते थे, लेकिन योगी सरकार के पांच साल में माफिया पुलिस से भागता रहा। पलायन करता रहा।
उन्होंने कहा “ आजम खान पहले तुर्रम खान हुआ करते थे। अब ये कहां हैं। अतीक अहमद कहां हैं। अगर अखिलेश आए तो ये जेल में नहीं रहेंगे। यूपी के अंदर महिलाओं की सुरक्षा नहीं थी। अब किसी की हिम्मत नहीं होती कि यूपी की महिलाओं के सामने कोई नजर उठाकर देखे। अखिलेश कहते थे कि क्या परिवर्तन हुआ है जिनकी आंखों पर पीला चश्मा होता है उसको सब कुछ पीला ही दिखाई देता है।”
विकास योजनाओं को गिनाते हुये उन्होने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अब तक छह एक्सप्रेसवे बनाए गए। किसानों का अनाज और धान एमएसपी पर खरीदा गया। 40 नए स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण किया है। सुल्तानगंज में काली नदी पर पुल बनाने का काम शुरू कर दिया है। मैनपुरी में चार नए ऑक्सीजन प्लांट बनाए गए हैं। 27 नए मार्गों का शिलान्यास किया है। 165 करोड़ से रोड बनाने की शुरुआत की है। चार लाख किसानों को मैनपुरी में हर साल छह हजार रुपये सम्मान निधि दी जा रही है।
शाह ने कहा “ कानपुर में इत्र कारोबारी पर रेड पड़ी तो नोटों की गड्डियां मिलीं। अखिलेश कहने लगे कि बदले की कार्रवाई हो रही है। अखिलेश बाबू भ्रष्टाचार का पैसा कहां-कहां छिपा है भाजपा सरकार उसे खोजेगी और गरीबों में बांट दिया जाएगा। ”