यूपी की जनता बोले,जो कानून का राज लाये है,उनको हम लायेंगे: मोदी – Polkhol

यूपी की जनता बोले,जो कानून का राज लाये है,उनको हम लायेंगे: मोदी

सीतापुर:  समाजवादी पार्टी (सपा) का नाम लिये बगैर उसे दंगाइयों,माफियाओं और गुंडों काे बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जागरूक जनता कानून का राज स्थापित करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दोबारा सरकार बनाने का फैसला ले चुकी है।

सीतापुर के मिलिट्री ग्राउंड में बुधवार को एक चुनावी सभा में  मोदी ने कहा “ दंगावादी, आप लोगों को बांटने की हर संभव कोशिश कर रहे है मगर जागरूक जनता जानती है कि जो दंगाइयों, माफियाओं और गुंडों को बढ़ावा देते हैं, वे यूपी का विकास कर ही नहीं सकते। योगी सरकार लोगों को इन दंगाइयों से, अपराधियों से, मुक्ति दिलाने का काम कर रही है। इसलिए आज पूरा यूपी कह रहा है ‘जो कानून का राज लाए हैं, हम उनको लाएंगे। ”

उन्होने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में खनन माफिया और भूमाफिया का ही राज चलता था। माफियावादियों को तब बार-बार बाढ़ से जूझते सीतापुर की चिंता कभी नहीं रही। सीतापुर के किसान कभी नहीं भूल सकते कि कैसे गन्ना बेचने आए किसानों पर मिल के फाटक के सामने लाठियां बरसाई गई थीं। इनका ट्रैक रिकॉर्ड गन्ना फैक्ट्रियों को बंद करने का भी रहा है। योगी सरकार नई गन्ना फैक्ट्रियां भी लगा रही हैं और पुरानी फैक्ट्रियों की क्षमता भी बढ़ा रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों ने 2007-2017 तक के बीच 10 साल में दो लाख से भी कम सरकारी नौकरियां यूपी के युवाओं को दी थी जबकि योगी सरकार ने पांच साल में 4.5 लाख सरकारी नौकरियां दी है। घोर परिवारवादियों की सरकार में नौकरियां किस तरह मिलती थीं, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं।

उन्होने कहा “ दंगावादी, आप लोगों को बांटने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। लेकिन आपको एकजुट रहना है। याद रखिए, पहले मतदान, कमल निशान, फिर दूसरा कोई काम। यूपी का विकास वो लोग नहीं कर सकते जो दंगाइयों को, गुंडों को, माफिया को बढ़ावा देते हों। उत्तर प्रदेश के जागरूक लोग इस बात को जानते हैं। इसलिए तो वो कह रहे हैं “ आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही।”

मोदी ने कहा “ भाजपा सरकार का मतलब बहनो बेटियों की मनचलों से सुरक्षा, भाजपा का मतलब गरीब के कल्याण के लिये निरंतर काम, भाजपा का मतलब केन्द्र की योजनाओं पर डबल स्पीड से काम। माफियाओं के राज में गरीब की सुनवाई नहीं होती। उत्तर प्रदेश में जो पहले घोर परिवारवादियों की सरकार थी, उन्होंने यही माहौल बना रखा था। अगर आपके पास घर है, बंगला है, गाड़ी है, उद्योग है, खेत खलिहान है, सुख ही सुख है, लेकिन आपकी जवान बेटी या बेटा घर से बाहर गया हो, और शाम को उसका शव आए तो ये घर, ये पैसे किस काम के। आपको चाहिए, सुरक्षा। जब कानून का राज नहीं होता, तो सबसे ज्यादा पिसना गरीब को ही पड़ता है। योगी जी की सरकार यूपी के लोगों को, इन दंगाइयों से, अपराधियों से, मुक्ति दिलाने का काम कर रही है। ”

उन्होने कहा “ वाराणसी में संत शिरोमणि रविदास मंदिर के सौंदर्यीकरण के काम करने का मौका मिला। 2017 से पहले की सरकार को संत रविदास के नाम से थी चिढ़ थी। संत रविदास ने कहा था ‘ ऐसा चाहूं राज मै मिले सबन को अन्न, छोट बड़ों सब संबसै रविदास रहे प्रसन्न। इसी मंत्र को आत्मसात कर भाजपा काम कर रही है। ”

पीएम ने कहा कि गरीब का राशन जाे पहले माफिया लूट लेता था उसका एक एक दाना आज गरीब के घर पहुंच रहा है। गरीब जानता है जिसने संकट में साथ दिया और कौन संकट के समय गायब हो गया था। पहले की सरकारों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम गरीब आदिवासियों के घर तक पहुंच नहीं पाता था। आज जो भाजपा सरकार है जो देश के काेने कोने में गरीबों को मुफ्त काेरोना वैक्सीन लगवा रही है। विदेशाे में कोरोना का टीका काफी मंहगा मिल रहा है मगर हमारे लिये गरीब की जिंदगी महत्वपूर्ण है । तिजोरी खाली कर देंगे मगर टीका घर घर पहुंचा देंगे क्योंकि हमें गरीब वंचित शोषित की चिंता है। इसके लिये सरकार हजारों करोड़ रूपये खर्च कर रही है। गरीबों को आयुष्मान योजना का भी बहुत लाभ मिल रहा है।

उन्होने कहा “ डबल इंजन की सरकार डबल शक्ति से यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए, गरीब को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है। गरीब, पिछड़े, दलित भाई-बहनों का सपना था कि उनके पास भी अपना घर हो। भाजपा सरकार ने पांच साल में यूपी में 34 लाख पक्के घर बनाकर गरीबों को दिए हैं। भाजपा सरकार ने यूपी में दो करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण करके माता-बहनों की बहुत बड़ी परेशानी दूर की। शौचालय को इज्जतघर नाम उत्तर प्रदेश से ही मिला। ”

प्रधानमंत्री ने कहा “ वोकल फॉर लोकल बोलने पर भी विपक्ष के नेताओं को दुख होता है। क्योंकि वोकल फॉर लोकल बोलने से क्रेडिट मोदीजी को योगी जी को मिलेगा। घोर परिवारवादियों की सोच ने वर्षों तक अपने कारीगरों के हुनर पर बल देने के बजाए, विदेश से आयात पर बल दिया। घोर परिवारवादियों ने इतने वर्षों तक अपने कारीगरों पर हुनर के बजाय विदेश से आयात पर ही बल दे दिया। हमने झांसी से लेकर अलीगढ़ तक डिफेंस कॉरिडोर का काम शुरू किया है। आज हम लोकल के वोकल होने की बात कर रहे हैं, इसके पीछे यही हमारा प्रयास है, हमारी कोशिश है कि देश में अधिक से अधिक उत्पादन हो, रोजगार के अधिक से अधिक अवसर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *