ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में एक बार फिर भर्तियों में धांधली के मामले ने तूल पकड़ लिया है, और एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं, अभी के इस मामले में नर्सिंग संवर्ग के पदों पर एक ही राज्य के 600 अभियर्थियो की नियुक्ति करने और यही नहीं एक ही परिवार के 6 लोगों की भी नियुक्ति की गई गई हैं।
आपकों बता दे सीबीआई के छापे के बाद एम्स ऋषिकेश सुर्खियों में बना हुआ हैं और इसी छापे से मामला प्रकाश में आया हैं, हैरानी की बात है की 2018 से 2020 के बीच नर्सिंग संवर्ग में 800 पड़ी भर्ती निकली गई थीं, जिसमे देश के विभिन्न अभियर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन 800 में से 600 पदों पर एक ही राज्य राजस्थान के लोगों को चयन किया हैं। तो वही इतने बड़े मात्रा में एक ही राज्य के लोगो को भर्ती करना एम्स को सक के घेरे में खड़ा करता हैं।
जानिए क्या कहा एम्स ऋषिकेश के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने :
एम्स में नर्सिंग संवर्ग के पदों पर नियमानुसार भर्ती की गई है, भर्ती प्रक्रिया की सभी अर्हताएं पूरी करने वाले अभियर्तियो का ही चयन किया गया हैं। योग्य अभ्यर्तियो की स्तिथि में राज्य कोई विषय नहीं हैं। एक परिवार से छः लोगो के चयन का संज्ञान में नहीं हैं। राज्य काउंसिलिंग में पंजीकरण न कराने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी किया जाएगा।