ललितपुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में रविवार को ललितपुर जिले की दो सीटों पर औसत मतदान 72.73 प्रतिशत हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक जिले की महरौनी सीट पर 74.83 प्रतिशत और ललितपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में 70.63 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन कार्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया कि दोनों सीट पर सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक हुये मतदान के ये अंतिम आंकड़े हैं।
जिले के सभी मतदान स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला। जहां पर बूथ के बाहर मतदाता लंबी कतारों में लगकर मतदान के लिये अपनी बारी का इंतजार करते रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्ण मतदान के लिये मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
जनपद में ललितपुर सदर विधानसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक 9.67 प्रतिशत व महरौनी सीट पर 9.05 प्रतिशत मतदान हुआ था। धीरे धीरे मतदान ने गति पकड़ते हुए सुबह 11 बजे तक ललितपुर सीट पर 23.6 प्रतिशत व महरौनी विधानसभा में 28 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक ललितपुर सदर विधानसभा सीट पर 42.05 व महरौनी विधानसभा सीट पर 41.07 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इस दौरान तालबेहट तहसील में राधापुर गांव के मतदाताओं ने राशन की दुकान को अपने गांव में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया। सूचना मिलने पर पहुचे अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर तीन घण्टे बाद दस बजे मतदान प्रारम्भ कराया।
इसी प्रकार ललितपुर सदर सीट के तालबेहट तहसील में तेरई फाटक के वूथ संख्या 124 पर ईवीएम मशीन बार बार खराब होने के कारण मतदान में रुकावट आयी। वहीं महरौनी विधान सभा क्षेत्र के मड़ावरा तहसील अंतर्गत वूथ संख्या 289 पर वनगुआं कलां के मतदाताओं ने उनके ग्राम को विकास सुविधायें नहीं देने के विरोध में मतदान का बहिष्कार किया। बाद में अधिकारियों के मौके पर पहुँचकर समझाने पर मतदान प्रारम्भ हो पाया।