किच्छा: किच्छा में जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम के कुमाऊं अपर आयुक्त बीएस नगनयाल के नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना पर ऊधम सिंह जिलें के किच्छा, बरेली, हल्द्वानी बाईपास पर स्थित एक ही गोदाम से संचालित हो रही, पांच फर्मों के पर छापेमारी की,एसआईबी द्वारा की गई छापेमारी से व्यापारियों मे हड़कंप मच गया।एसआईबी टीम ने लगभग तीन घंटे तक गोदाम में रखें स्टॉक की जांच की,और फिर दुकान स्वामी से जरूरी कागज लेकर लौट गई।
क्या कहना है कुमाऊं ज्वाइंट कमिश्नर का
कुमाऊं के ज्वाइंट कमीश्नर रणवीर सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पांचों फर्मों द्वारा जीएसटी की चोरी की जा रही है,सूचना के आधार पर हमने छापेमारी की लेकिन प्रथम दृष्टि हमें कोई भी ऐसा तथ्य सामने नही आया है।उन्होंने कहा कि हमने सिंघल एजेंसीज,श्री बालाजी सेल्स,श्रीबालाजी इंटरप्राइजेज, बालाजी, एसजी ट्रेडिंग कम्पनी,सिंघल ट्रेनिंग कम्पनी से 23 फरवरी तक के स्टॉक के सभी कागज जब्त कर लिए है,जिसके आधार पर आगें की कार्रवाई की जाएगी।